घर में मिलेगा थिएटर का मजा! Xiaomi लाया हैं 1 लाख की कीमत के साथ 75 इंच का स्मार्टटीवी
शाओमी (Xiaomi) ने भारत में अपना सबसे प्रीमियम स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने आज एक वर्चुअल इवेंट में इस टीवी पर से पर्दा उठाया. ऑनलाइन लॉन्च इवेंट में कंपनी ने Mi 11 अल्ट्रा, Mi 11X और Mi 11X प्रो लॉन्च किया. तीनों स्मार्टफोन्स को प्रीमियम कैटेगरी में रखा गया है. इसके साथ कंपनी ने अब बड़े टीवी सेगमेंट में एंट्री कर दी है. इस सेगमेंट में फिलहाल बेहद कम कंपनियां हैं.
स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Mi QLED TV 75 में 75 इंच की QLED 4K UHD पैनल दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। इसमें वाइड विजिबिलिटी के लिए 178 डिग्री व्यूइंग एंगल दिया गया है। टेलीविजन फुल एरे डायनेमिक लोकल डिमिंग Dolby Vision, HDR 10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 192 जोन है।
Mi QLED TV 75 एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। यह टीवी Netflix, Amazon Prime Video और YouTube ऐप्स को सपोर्ट करता है। इस टीवी में Alexa और Google Assistant वॉयस कमांड्स से हैंड्स फ्री कंट्रोल के लिए बिल्ट इन माइक्रोफोन दिया गया है। यह Xiaomi का पहला स्मार्ट टीवी है जो कि Alexa को सपोर्ट करता है।
प्रोसेसर की बात की जाए तो इस टीवी में Mali G52 P2 GPU के साथ 1.5GHz MediaTek MT9611 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस टीवी में 2GB RAM और 32GB स्टोरेज दी गई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :