कोरोना वायरस के चलते भारत में हुआ ऐसा, केरल में मिला…

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ़ से जारी किए बयान में कहा गया है कि संक्रमित व्यक्ति चीन से लौटकर आया था. उसे एक अस्पताल में अलग से रखा गया है. सरकार ने बताया है कि मरीज़ स्थिर है और उस पर नज़र रखी जा रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस को लेकर मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है. कैबिनेट सचिव ने भी इसे लेकर स्वास्थ्य, नागरिक उड्ड्यन, टेक्स्टाइल और फार्मा सचिवों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की है.

इस बीच एयर इंडिया की स्पेशल फ़्लाइट से रविवार को 323 भारतीयों और सात मालदीव के लोगों को चीन के वुहान शहर से भारत लाया गया. इनमें बड़ी संख्या में वुहान में पढ़ रहे भारतीय छात्र हैं.

इससे पहले शनिवार को केरल की सरकार ने एक महिला के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि की थी. वो महिला पिछले हफ़्ते चीन से लौटी थी. राज्य सरकार का कहना है कि महिला तेज़ी से ठीक हो रही है. इस महिला को तृशूर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रखा गया है. कोरोना वायरस को लेकर केरल में 1600 लोगों को निगरानी में रखा गया है. 30 को अलग-अलग अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया है. देश के अलग-अलग हवाई अड्डों पर प्रशासन को सतर्क रखा गया है.

भारत में कोरोना वायरस के दूसरे मामले का केरल के तिरुवनंतपुरम में पता चला है. तीन दिन पहले, केरल में ही कोरोना वायरस से संक्रमित पहले मरीज़ का पता चला था.

 

Related Articles

Back to top button