कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए इस राज्य की सरकार 12वीं के छात्रों को बांटेगी स्मार्टफोन
कोरोना महामारी के बीच बच्चों की पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही है. ऑनलाइन क्लास के माध्यम से इसकी भरपाई की जा रही है. लेकिन छात्रों के पास स्मार्टफोन और लैपटॉप की कमी के चलते ऑनक्लास लेना संभव नहीं पा रहा है.
इस बीच पंजाब सरकार ने छात्रों को बहुत बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि 50 हजार स्मार्टफोन बांटने के लिए तैयार है. राज्य सरकार ने इसके लिए नवंबर तक का समय निर्धारित किया हैं. इन मोबाइल फोन्स को बांटने से पहले शिक्षा विभाग 11वीं और कक्षा 12वीं से संबंधित ई-सामग्री, ‘ई-सेवा एप’ जैसी सरकारी एप्लिकेशन लोड करेगा.
इनके वितरण के तौर-तरीकों भी तय कर दिए गए हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार पहले बैच के 50,000 फोन के पहले वितरित किए जा चुके हैं और इतने ही फोन नवंबर तक वितरित कर दिए जाएंगे.
पहले सरकार ने घोषणा की थी कि फोन केवल लड़कियों को दिए जाएंगे लेकिन बाद में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि कक्षा 12वीं के छात्रों की पर कोई असर न पड़े इसलिए ऐसे लड़के और लड़कियां जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं हैं उन दोनों को फोन दिए जाएंगे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :