कोरोना काल में इन टिप्स को अपनाकर गर्भवती महिलाएं खुद को रख सकती हैं सुरक्षित

कोरोनो वायरस से पीड़ित गर्भवती महिलाओं के भ्रूण में संक्रमण फैलने का कोई खतरा नहीं है। यह दावा हाल ही में हुए एक चीनी अध्ययन में किया गया है। यह अध्ययन फ्रंटियर इन पेडियाट्रिक्स में प्रकाशित किया गया था।

रिपोर्ट के अनुसार, एक शिशु को तीन दिनों तक सांस लेने की मामूली समस्या हुई, जबकि दो अन्य को चकत्ते हुए जो कि अपने आप ही गायब हो गए। शोधकर्ता येलेन लिउ ने अध्ययन के साथ एक बयान में कहा, ‘हमें यकीन नहीं है कि यह चकत्ते मां के कोरोना संक्रमण के कारण थे।‘

ये चार बातें रखें ध्यान

1. नियमित रूप से साबुन या सैनिटाइजर से हाथ धोते रहें.

2. आंख, मुंह या नाक पर हाथ लगाने से बचें.

3. अन्य लोगों से निश्चित दूरी बनाकर रखें.

4. खांसने या छींकने से पहले मुंह पर हाथ, टिश्यू या रुमाल जरूर रखें.

Related Articles

Back to top button