काशी से आगरा के बीच भी अब दौड़ेगी तेजस ट्रेन
पहले काशी-महाकाल एक्सप्रेस से रूट को जोडऩे के बाद, अब काशी से आगरा तक तेजस ट्रैन चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है,पिछले साल अक्टूबर में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में तेजस ट्रेन को हरी झंडी दिखाते समय बनारस-आगरा के बीच भी इस ट्रेन संचालन की इच्छा आइआरसीटीसी के अधिकारियों से जाहिर की थी, और अब इस पर प्रस्ताव भी बनाया जा रहा है।
बनारस से आगरा रूट पर ट्रेन को 130 किमी प्रति घंटा की गति तक दौड़ाया जा सकता है, इसको देखते हुए आइआरसीटीसी इस रूट पर तेजस के संचालन पर गंभीर है।
इसे अमलीजामा पहनाने से सामान्य यात्रियों संग विदेशी पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा, आइआरसीटीसी के सूत्रों ने बताया कि ट्रेन संचालन के लिए जल्द निजी कंपनी तलाश ली जाएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :