आज सोने के दाम में हुई बढ़ोतरी वही चांदी में दिखी कमी, यहाँ जानिए नया रेट
कीमती धातुओं की अंतरराष्ट्रीय दरों में तेजी के बीच, भारतीय बाजारों में भी आज सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त देखी गई है। एमसीएक्स पर दिसंबर का सोना वायदा 0.28% बढ़कर 51,073 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी वायदा 1% बढ़कर 62,496 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में सोना 0.17% बढ़ा, जबकि चांदी में 0.75% की गिरावट आई।
मंगलवार को एमसीएक्स को गोल्ड के दाम में 0.33 फीसदी यानी 170 रुपये की बढ़त दर्ज की गई और यह 51,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर फ्यूचर के दाम में 0.94 फीसदी की बढ़त हुई और यह 582 रुपये बढ़ कर 62,488 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. इस बीच, मंगलवार को अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट 51,128 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका.
वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 51083 रुपये प्रति दस ग्राम. सोमवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड हाजिर की कीमत 59 रुपये घट कर 51,034 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं सिल्वर की कीमत 753 रुपये घट कर 62,008 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :