अंडरआर्म्स के कालेपन से अब आपको नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा, बस एक बार लगाएं ये स्क्रब
You no longer have to be black from the underarms, just apply it once:-
- बहुत सी महिलाओं और लड़कियों को अंडरआर्म्स के कालेपन की समस्या से गुजरना पड़ता है.
- और इस वजह से वे अपनी पसंदीदा स्लीवलेस ड्रेस नहीं पहन पातीं।
- अंडरआर्म्स का कलर डार्क होने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं।
- आज हम आपको बता रहे हैं
- कुछ बेहद आसान घरेलू नुस्खे और उपाय जिनकी मदद से आप डार्क अंडरआर्म्स की समस्या से तुरंत छुटकारा पा सकेंगी।
- स्क्रब तैयार करने के लिए :
2 चम्मच नींबू का रस
एक चम्मच हल्दी पाउडर
चम्मचभर मलाई
एक चम्मच बेसन या ओट्स
2 चम्मच शहद
You no longer have to be black from the underarms, just apply it once
- स्क्रब बनाने का तरीका: इसके लिए अपने चेहरे को किसी क्लिज़र या साबुन व गुनगुने पानी से अंडरआर्म्स की स्किन को साफ करें।
- अब सारी चीज़ों को एकसाथ मिक्स करें व स्क्रब तैयार करें।
- इसके बाद इस स्क्रब को स्कीन पर लगाएं। ध्यान रहे हल्के हाथों से इस मिलावट से अपनी स्किन की स्क्रबिंग करें व फिर, हल्के गुनगुने पानी से इसे साफ करें। स्क्रब का प्रयोग हफ्ते में 2 बार करें।
- हनी-लेमन पैक – इसके लिए बेसन व गुलाबजल को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें व इससे, अंडरआर्म्स की स्किन को साफ करें। अब एक दूसरे बर्तन में मलाई, नींबू का रस, हल्दी व थोड़ा-सा शहद मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को स्किन पर लगाएं। अब 15 मिनट के लिए इसे लगाए रहे, फिर सूख जाने के बाद इसे गुनगुने पानी या गीले तौलिए से पोंछकर साफ करें। इससे फायदा होगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :